कुणाल खेमू के जन्मदिन पर पत्नी सोहा अली खान ने दी खास अंदाज में बधाई

0
216

मुंबईः अभिनेता कुणाल खेमू अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी अभिनेत्री पत्नी सोहा अली खान ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुणाल के अब तक के पूरे फिल्मी सफर की झलक देखी जा सकती है। कुणाल खेमू का जन्म 25 मई,1983 को श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने साल 1993 में आई फिल्म सर से एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में पूजा भट्ट और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में थे।

साल 2005 में मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म कलयुग में कुणाल को पहली बार बतौर अभिनेता काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में कुणाल के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद कुणाल कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आये। साल 2009 में कुणाल को कॉमेडी फिल्म ढूंढते रह जाओगे में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके अपोजिट सोहा अली खान नजर आईं। इसी फिल्म के सेट पर कुणाल और सोहा की पहली मुलाकात हुई थी, लेकिन यह मुलाकात काफी फॉर्मल थी। इसके बाद उसी साल सोहा और कुणाल एक और फिल्म ‘99’ में नजर आये। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा कुणाल के तरफ आकर्षित होने लगी और उन्हें अपना दिल दे बैठी। शूटिंग के दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और कुणाल भी सोहा को चाहने लगे। दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद परिवार की सहमति से 25 जनवरी, 2015 को शादी कर ली।

यह भी पढ़ेंःब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है येलो फंगस, यह लक्षण दिखने…

सोहा और कुणाल की एक बेटी इनाया है। सोहा आखिरी बार जहां साल 2018 में आई फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 में आखिरी बार नजर आईं, वहीं कुणाल फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं। कुणाल की प्रमुख फिल्मों में राजा हिंदुस्तानी, तमन्ना, दुश्मन, ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, सुपरस्टार, ब्लड मनी, गोलमाल अगेन, कलंक, मलंग आदि शामिल हैं। कुणाल ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्मों के साथ-साथ कुणाल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं।