Home उत्तर प्रदेश भाई को पैसे देने से नाराज पत्नी ने बेटे व बहू के...

भाई को पैसे देने से नाराज पत्नी ने बेटे व बहू के साथ मिलकर पति को मार डाला

झांसी: ककरबई थाना क्षेत्र में लैट्रिन टैंक से बरामद हुई लाश के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि गेहूं व बकरियों की बेच पैसे भाई भतीजों को देने पर हुए विवाद के चलते पत्नी ने बेटे व बहू के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार (murder) दिया था। यही नहीं, साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को पॉलीथिन में लपेटकर लैट्रिन के गड्ढे में डाल दिया था। साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें..साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

प्रकरण की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 31 मई को ग्राम कचीर निवासी खुशीराम के गुमशुदा हो जाने की उसके परिजनों ने थाने में सूचना दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में गुमशुदा की तलाश कर रही पुलिस को विवेचना के दौरान परिजनों के विपक्ष में कुछ चौकाने वाले साक्ष्य मिले। इस पर पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच बाहर आ गया।

उन्होंने बताया की खुशीराम ने अपना गेंहू व बकरिया बेच कर पैसा अपने भाई और भतीजों को दे दिया था। इसको लेकर 31 मई को देर रात तक खुशीराम का अपनी पत्नी व बच्चों से विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते खुशीराम के पुत्र सुरेंद्र, उसकी पत्नी धन कुंवर तथा मृतक की पत्नी शांतिदेवी ने खुशीराम को मारपीट करते हुए बाड़े में ले गए। वहां उसकी हत्या करके (murder) साक्ष्य छुपाने के लिए शव को सीवर टैंक में डाल दिया।

किसी को शक न हो इसके लिए खुशीराम के गुमशुदा होने की सूचना थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली। विधिक प्रक्रिया सम्पन्न कराने के बाद तीनों को जेल भेजा जा रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version