मुरादाबादः शराब पीकर मारपीट और शक से तंग आकर नाबालिग बेटों ने सौतेली मां और मामा के साथ मिलकर एसडीएम कांठ के चालक की हत्या कर दी। पुलिस ने चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी हेमराज मीणा ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया। मूलरूप से सम्भल के ऐंचौड़ा कम्बोह थानाक्षेत्र स्थित मडावली रसूलपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जयदेव सिंह थाना मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर स्थित बैंक कालोनी में दो मंजिला मकान में परिवार के साथ रहते थे। वह एसडीएम कांठ जगमोहन गुप्ता के ड्राइवर थे।
बीते शुक्रवार को जयदेव अपने कमरे में सो रहे थे। देर रात जब जयदेव की दूसरी पत्नी दीपा जागी तो पति जयदेव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े थे। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के बड़े भाई कृष्णपाल निवासी बी-ब्लाक कांशीरामनगर मझोला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। रविवार को एसएसपी हेमराज मीना ने हत्या के इस मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि पिछले साल मृतक जयदेव सिंह की पहली पत्नी पुष्पा कौर की मौत हो गई थी। पहली पत्नी के निधन के चार माह बाद ही जयदेव ने दीपा कौर से शादी कर ली थी। विवाह के कुछ दिन बाद से जयदेव अपनी दूसरी पत्नी और बेटे पर अवैध संबंध का शक करने लगा और शराब पीकर उनके साथ मारपीट भी करने लगा। जिससे उसकी पत्नी व बच्चे काफी आहत रहने लगे।
यह भी पढ़ें-LOC पर होंगी सेना की महिला अधिकारियों की तैनाती, रक्षा मंत्री…
बच्चों ने अपने पिता पर यह आरोप लगाया कि जयदेव ने अपनी पहली पत्नी के ग्लूकोज की ड्रिप की गति बढ़ा दी थी। जिसके चलते उसकी मौत हुई थी। तब से ही बच्चे अपने से काफी नाराज थे। इसलिए शुक्रवार रात दूसरी पत्नी दीपा कौर, उसके भाई नीशू कुमार और दोनों नाबालिग बेटों ने नशे की हालत में सो रहे जयदेव के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी दीपा कौर, साले नीशू कुमार और दो नाबालिग बेटों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)