Home प्रदेश कोरोना संक्रमित पति की मौत से आहत पत्नी अस्पताल की 5वीं मंजिल...

कोरोना संक्रमित पति की मौत से आहत पत्नी अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदी, मौत

इंदौरः कोरोना संक्रमण के चलते अपनों की हो रही असमय मौत से टूट रहे लोग खुद की भी जान दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से आया है। यहां के तुकोगंज थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पति की मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तुकोगंज थाना के टीआई जीएस बघेल ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है। प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल जैन निवासी 159 ए आशीष नगर कोरोना संक्रमित था और इंदौर के शैल्बी अस्पताल में उसका 24 अप्रैल से इलाज चल रहा था। राहुल की पत्नी खुशबू भी कोरोना संक्रमित थी और घर पर ही इलाज करवा रही थी। शनिवार देर शाम कोरोना संक्रमित पति राहुल की मौत हो गई। पति की मौत की खबर मिलते ही 35 वर्षीय पत्नी अस्पताल पहुंची और पति का शव देखने के बाद बहाने से पांचवीं मंजिल पर गई।

यह भी पढे़ंः-प्रदेश में 1 लाख से ऊपर पहुंचे एक्टिव केस, 42 फीसदी मामले सिर्फ इन 4 बड़े शहरों में

वहां से अस्पताल के भीतर ही छलांग लगा दी। कूदने की आवाज सुनते ही भाई व अन्य रिश्तेदार दौड़े, लेकिन तब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह वॉशरूम जाने के बहाने से ऊपर गई थीं। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version