Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमआपसी विवाद में पत्नी की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या

आपसी विवाद में पत्नी की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर अपने फ्लैट की बॉलकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक पटना जंक्शन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत था।

मिली जानकारी के अनुसार चित्रगुप्तनगर निवासी स्टेशन मास्टर अतुल लाल (50) का अपनी पत्नी तुलिका कुमारी (45) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद अतुल लाल ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद अपने फ्लैट की बॉलकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ेंःहाइड्रोजन ऊर्जा-नैनोसाइंस के लिए मशहूर बीएचयू के प्रोफेसर ओंकारनाथ श्रीवास्तव का…

पत्रकार नगर के थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें