नई दिल्लीः युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के तीन विकेट की बदौलत शनिवार को भारत ने चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रनों पर सिमट गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि अवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें..75 साल पहले आज के दिन ही हुआ था बीकानेर रियासत का भारत में विलय
192 रनों का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को मात्र 18 रनों पर खो दिया। चौथे ओवर में डेवोन थॉमस सिर्फ एक रन बनाकर आवेश खान के शिकार हो गए। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन और मध्य क्रम के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने विंडीज के लिए सबसे अधिक 24-24 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी दहाई के अंकों तक भी नहीं पहुंच सके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे, ऋषभ पंत (44) और कप्तान रोहित शर्मा (33) की पारियों की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 191 रन बनाए। अक्षर पटेल ने अंत में कुछ बड़े शॉट लगाए और 8 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं, संजू सैमसन ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन की शांत पारी खेली। सूर्यकुमार यादव (24) और दीपक हुड्डा (21) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। मेजबान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय वेस्टइंडीज के लिए टी-20 में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने भी 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट और अकील हुसैन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)