लखनऊः राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके उस वक्त हड़कंप मच गया जबकि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी का 22 वर्षीय बेटा आकाश मांझी घर में गलती से गोली चल जाने के कारण घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस फोर्स समेत एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें..कोर्ट से फैसले की कॉपी निकाल ले गए उप्र सरकार के मंत्री, पेशकार ने थाने में दी तहरीर
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, आकाश के पिस्तौल साफ करते वक्त गोली चलने की बात सामने आई है। हालांकि आकाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं परिवारीजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जानकारी होते ही डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह पुलिस बल के साथ मैके पर पहुंची। डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि आकाश उस समय घायल हो गया, जब वह अपने पिता के नाम जारी रिवॉल्वर की सफाई कर रहा था। डीसीपी ने शनिवार की देर रात कहा, “घाव कमर से नीचे के हिस्से में है, इसका मतलब कि उसे काफी नजदीक से चोटें आईं।” आकाश का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है।
बता दें कि सपा सरकार में मंत्री रहे शंखलाल मांझी परिवार के साथ गोमतीनगर विस्तार के वरदानखंड इलाके में रहते हैं। घटना के समय शंखलाल शहर से बाहर गए हुए थे। शनिवार शाम उन्हें लौटना था, उनको लेने के लिए आकाश को ही एयरपोर्ट जाना था। ऐसे में शाम को आकाश लाइसेंसी पिस्तौल साफ करने लगा। इस दौरान पिस्तौल जमीन पर गिर गई। पिस्तौल लोड होने के कारण गोली चल गई। गोली चलते ही सीधे आकाश के सीने के पास लग गई। वहीं घर के दूसरे कमरे में मौजूद आकाश की बहन महिमा बाहर आई तो दंग रह गई। जिसके बाद बहन महिमा ने तुरंत उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)