खेल Featured

WI vs IND: अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज टीम- 150 रन पर सिमटी, भारत की मजबूत शुरुआत

WI vs IND-1st-test डोमिनिकाः वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले दिन 150 रनों पर समेट दिया। अश्विन ने 5 और जडेजा ने 3 विकेट झटके।जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

150 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली बारी

इससे पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अश्विन (Ravichandran Ashwin) और जडेजा की फिरकी के आगे संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 150 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 47 रन बनाए,जबकि सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट ने 20, जेसन होल्डर ने 18 और रहकीम कॉर्नवाल ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। ये भी पढ़ें..WI vs IND, 1st Test: करियर के आगाज के साथ ही जायसवाल ने तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बनाया खास रिकॉर्ड भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन को 5, रवींद्र जड़ेजा को 3 और मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला। जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के स्कोर बोर्ड पर 80 रन टांग दिए है। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन पर खेल रहे हैं।

अश्विन के नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड

इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार स्पिनर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 5 विकेट लेकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पहला ये कि ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, अश्विन ने ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर दिया था। तेजनारायण के पिता वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं। अश्विन ने शिवनारायण को भी 4 बार आउट किया है। इस तरह ऑफ स्पिनर अश्विन किसी विपक्षी टीम के पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)