Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWI vs BAN: वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, 15 साल बाद...

WI vs BAN: वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, 15 साल बाद उन्हीं की जमीन पर दी शिकस्त

WI vs BAN: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान वेस्टइंडीज को 101 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 185 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जबकि दूसरी पारी में जाकिर अली की शानदार 91 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत मिली।

WI vs BAN: ताइजुल इस्लाम रहे मैच के हीरो

बता दें कि 5-50 के साथ शानदार प्रदर्शन कर ताइजुल इस्लाम मैच के हीरो रहे। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 15वां पांच विकेट हॉल था। चौथे दिन ताइजुल की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को जुलाई 2009 के बाद से कैरेबियाई धरती पर पहली टेस्ट जीत दिलाई। ताइजुल ने कहा, “विदेश में टेस्ट मैच जीतना बेहद खास है, जो हमें अक्सर नहीं मिलता। सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त मेहनत की।”

WI vs BAN: सीरीज 1-1 से बराबर

इस जीत के साथ बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली और ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल कर लिया। हालांकि ताइजुल ने दूसरी पारी में 5/50 लेकर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन उनके अन्य साथियों ने भी इस जीत में अहम योगदान दिया। डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने पहली पारी में 5-61 लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट लिया। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें सीरीज का संयुक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

ये भी पढ़ेंः- U19 Asia Cup 2024: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार एंट्री

जाकिर अली ने महत्वपूर्ण 91 रनों की पारी

ॉवहीं, जाकिर अली ने महत्वपूर्ण 91 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा। मेजबान टीम के लिए कावेम हॉज (55) और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (43) ने संघर्ष किया, लेकिन ताइजुल ने सही समय पर विकेट चटकाए और चौथे दिन बांग्लादेश को यह यादगार जीत दिलाई। इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने कहा कि हम सकारात्मक रहना चाहते थे और मुझे लगता है कि हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन निश्चित तौर पर हम इसे आगे जारी नहीं रख सके और दिन के अंत में यह निराशाजनक प्रदर्शन रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें