Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराहुल ने ट्वीट कर पूछा- 'हर तानाशाह का नाम 'एम' अक्षर से...

राहुल ने ट्वीट कर पूछा- ‘हर तानाशाह का नाम ‘एम’ अक्षर से ही क्यों होता है शुरू?’

नई दिल्ली: म्यांमार में सैन्य तख्ता पलट को केंद्रित कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर सवाल किया है कि आखिर दुनियाभर के तमाम तानाशाहों के नाम कि शुरुआत अंग्रेजी के ‘एम’ अक्षर से ही क्यों होती है?

राहुल गांधी ने बीते दिन म्यांमार में हुए सैन्य तख्ता पलट के संदर्भ में तानाशाहों के नाम अंग्रेजी के ‘M’ (हिंदी में ‘म’) अक्षर से ही शुरू होने को लेकर दिलचस्प बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना ही उन्होंने कटाक्ष किया है। अपने ट्वीट में राहुल ने कुछ तानाशाहों के नाम भी लिए हैं। कांग्रेस सांसद ने अपने ट्वीट में मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविच, मुबारक, मोबुतु, मुशर्रफ और माइकॉम्बेरो का नाम गिनाया है।

उल्लेखनीय है कि म्यामांर में तख्ता पलट करने वाले सेना प्रमुख का नाम मिन आंग लाइंग है, जो अंग्रेजी के ‘M’ अक्षर से ही शुरू हो रहा है। जबकि राहुल द्वारा गिनाए नामों में भी सत्ता के लिए आपने-अपने देश में तख्ता पलट किया था।

यह भी पढे़ंः-दिल्ली पुलिस के बाद अब पुलिस महासंघ भी एक्शन में, दीप सिद्धू पर घोषित किया 5 लाख का इनाम

बता दें कि लंबे वक्त से चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद म्यांमार की सेना ने आखिरकार तख्तापलट करते हुए देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है और चीन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें