spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनDiljit की पोस्ट पर क्यों छिड़ा विवाद ? एक्टर ने बताई बड़ी...

Diljit की पोस्ट पर क्यों छिड़ा विवाद ? एक्टर ने बताई बड़ी वजह

Mumbai: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों इंडिया टूर पर हैं। उनका ये टूर हाल फिलहाल काफी चर्चा में तो रहा ही है, लेकिन इससे विवाद भी जुड़ते रहे हैं। वहीं अब दिलजीत का एक सोशल मीडिया पोस्ट फिर से विवादों में है. हाल ही में चंडीगढ़ में परफॉर्म करने पहुंचे दिलजीत ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में पंजाब की स्पेलिंग ‘PANJAB’ लिख दी थी, जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया।

Diljit का सोशल मीडिया पोस्ट 

अपनी पोस्ट में पंजाब के स्पेलिंग ‘PUNJAB’ की जगह ‘PANJAB’ लिखने की वजह से विवादों में आए दिलजीत ने पोस्ट के जरिए कहा कि, उन्होंने पंजाबी में ‘पंजाब’ लिखा और उसके साथ तिरंगे झंडे का इमोजी भी लगाया। दिलजीत ने आगे लिखा, ‘किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन करना रह गया तो कॉन्सस्पिरेसी… बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना। अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्सस्पिरेसी, पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा।’

ये भी पढ़ें: भगदड़ में घायल लड़के से न मिलने पर Allu Arjun ने तोड़ी चुप्पी

इस वजह से दिलजीत की पोस्ट पर हुआ विवाद   

कॉन्सर्ट के लिए जब दिलजीत पंजाब पहुंचे तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन में मैप पॉइंटर इमोजी के साथ ‘PANJAB’लिखा था। दरअसल, 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे में पंजाब के भी दो हिस्से हुए थे. पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब के स्पेलिंग अंग्रेजी में ‘PANJAB’ लिखे जाते हैं और भारत के हिस्से वाले पंजाब के स्पेलिंग ‘PUNJAB’लिखा जाता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें