Mumbai: ‘वीर-जारा’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘बदलापुर’ और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता (Divya Dutta) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट से एक छोटा वीडियो शेयर करते हुए वीडियो को कैप्शन दिया कि, उड़ान रद्द होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने पहले उड़ान के लेट होने की कोई सूचना नहीं दी।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ”इंडिगो 6ई को आज सुबह के एक खराब अनुभव कराने के लिए धन्यवाद। रद्द की गई उड़ान की कोई सूचना नहीं दी गई। मैं एक रद्द की गई उड़ान में चेक इन कर चुकी हूं। गेट पर कोई सूचना नहीं दी गई है इसके अलावा सहायता के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। बाहर निकलने के लिए गेट पर इंडिगो.6ई इंडिगो एयरवेज का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है और यहां यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसकी वजह से मेरा शूट प्रभावित हुआ और मैं बहुत परेशान हूं।”
View this post on Instagram
हालांकि, वीडियो में प्रस्थान द्वार के पास कोई यात्री प्रतीक्षा करते हुए नहीं दिखा, इससे संदेह पैदा हुआ कि, यह दिव्या की ओर से चूक थी, क्योंकि अगर कई यात्रियों को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता तो एयरपोर्ट पर बहुत हंगामा होता।
1994 में किया था हिंदी सिनेमा में डेब्यू
बता दें, दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने 1994 में फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया और बाद में कई सहायक भूमिकाओं में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 1999 की पंजाबी फिल्म ‘शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह’ में अपने सिख पति से अलग हुई मुस्लिम पत्नी जैनब की मुख्य भूमिका निभाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें, यह फिल्म 1947 के भारत विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित थी जो काफी हिट साबित हुई थी।
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav और फाजिलपुरिया के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, यूपी सहित हरियाणा की प्रॉपर्टी अटैच
‘भाग मिल्खा भाग’ से मिली पहचान
हालांकि, यश चोपड़ा निर्देशित ‘वीर-जारा’ में शब्बो की भूमिका ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई और तब से वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इसके बाद अभिनेत्री ने बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में अपने काम के लिए खूब प्रशंसा बटोरी, इस फिल्म में उन्होंने मिल्खा सिंह की बहन की भूमिका निभाई थी।