Featured राजस्थान

कौना होगा राजस्थान का अगला सीएम ? सोनिया-राहुल और खड़गे तय करेंगे-सचिन पायलट

sachin pilotsachin pilot अजमेरः कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने दावा किया है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। सचिन पायलट ने मंगलवार को अजमेर के सर्किट हाउस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि एकजुटता के साथ चुनाव जीतना प्राथमिकता है, राज्य में कोई गुटबाजी नहीं है। चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कोई मायने नहीं रखता। चुनाव जीते तो विधायक दल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे मिलकर मुख्यमंत्री तय करेंगे।

पायलट ने अपने शुभचिंतकों से की मुलाकात

सचिन पायलट ने मंगलवार को अजमेर में अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी गतिविधियों पर चर्चा की। साथ ही मीडिया से भी बात की। सचिन पायलट के अजमेर पहुंचने पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि अजमेर में अशोक गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट दोनों के समर्थक मौजूद हैं। इस बार अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के समर्थकों की भी मौजूदगी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। अजमेर में मीडिया से बात करते हुए पायलट (Sachin Pilot) ने भरोसा जताया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी पर भरोसा नहीं है। सरकार राम मंदिर, हिंदू-मुसलमान के नाम पर राजनीति करती है। पायलट ने कहा कि अजमेर से उनका पुराना लगाव है। उन्होंने कहा कि देश में जो माहौल बना है, वह बड़ी विडम्बना है। केंद्र सरकार मीडिया प्रचार में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में विपक्ष की भूमिका ठीक से नहीं निभाई, अब थककर और हारकर उन्होंने परिवर्तन यात्रा शुरू की है। बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। पिछली बार जन आक्रोश यात्रा शुरू की गई थी जिसमें जनता मौजूद नहीं थी, अब परिवर्तन यात्रा शुरू की जा रही है। ये भी पढ़ें..गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत, कार्यकर्ताओं भारी उत्साह

पायलट का दावा सरकार बदलने की टूटेगी परंपरा 

पायलट ने दावा किया कि वह राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ देंगे। इस बार भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हम सभी चुनाव लड़कर भाजपा को हराएंगे। पायलट ने कहा कि उन्हें फीडबैक मिला है कि जनता को बीजेपी पर भरोसा नहीं है। केंद्र सरकार ने सेना में शामिल होने वाले युवाओं के साथ अन्याय किया, उन्हें अग्निवीर नियुक्त किया और चार साल तक युवाओं को नौकरियां दीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो दौरे के अच्छे नतीजे आये। चार राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हमारे कार्यकर्ता नई ऊर्जा लेकर आये हैं। हम लंबे समय से अजमेर की सीट नहीं जीत पाए हैं, वह खुद यहां से सांसद रह चुके हैं, इसलिए यहां से कांग्रेस को जिताना उनकी जिम्मेदारी है। पायलट ने कहा कि पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देगी, मापदंड वही है जो जीतेगा। अगर कांग्रेस चार राज्यों में जीतती है तो लोकसभा में कांग्रेस सरकार बनाएगी। ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग आएंगे, कुछ जाएंगे, चुनाव का समय है। अपनी जनसंघर्ष यात्रा के बारे में पायलट ने कहा कि जिन मांगों को लेकर उन्होंने यात्रा निकाली थी, उन्हीं मांगों के आधार पर सरकार ने पेपर लीक पर कानून बनाया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में मतभेदों से इनकार करते हुए कहा कि हर संगठन में छोटे-मोटे झगड़े चलते रहते हैं।

इंडिया से भारत संविधान में दोनों नाम

उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में कोई अशोक गहलोत या सचिन पायलट गुट नहीं है, सभी खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी गुट के हैं। सब कुछ कांग्रेस के हाथ में है। कांग्रेस से जिसे भी टिकट मिलेगा, उसे पूरा समर्थन देकर विधानसभा भेजेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाम को इंडिया से भारत किया जा रहा है, जबकि संविधान में दोनों नाम हैं। केंद्र सरकार पर उन्होंने कहा कि मुद्दा ये है कि राजस्थान से बीजेपी के पच्चीस सांसद लोकसभा में गए। उन्होंने राजस्थान के लिए क्या किया, कोई विशेष दर्जा दिया, ईआरपीसी पर क्या किया। जब मनमोहन सिंह केंद्र में सत्ता में थे तो उन्होंने कभी भी किसी राज्य के प्रति पक्षपात नहीं दिखाया। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता की जेब पर डाका डाला। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)