विशेष Featured

ऐसे अर्श से फर्श पर गिरे यूट्यूबर Manish Kashyap, एक गलती से पहुंचे सलाखों के पीछे

[caption id="attachment_719861" align="alignnone" width="700"]manish-kashyap-income pic source- google (file photo)[/caption] Manish Kashyap: पश्चिम चंपारण जिले के एक छोटे से गांव डूमरी महानवा में जन्में मनीष कश्यप (Manish Kashyap) उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी अपने यूट्यूब चैनल ‘सच तक’ से घर-घर में लोकप्रिय हो गया। पिता भारतीय सेना में व खुद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले मनीष ने यूट्यूब में करियर बनाने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी भी छोड़ दी थी। मनीष ने यूट्यूब चैनल को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत की, जिसका नतीजा रहा कि उनके चैनल का कंटेट लोगों को पसंद आने लगा और देखते ही देखते उनके सब्सक्राइबर्स बढ़ते गए। अपने चैनल के द्वारा बिहार की राजनीतिक व आर्थिक स्थिति को दिखाने व अपने बेबाक विचारों की वजह से उसने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली थी। बता दें कि मनीष अपने चैनल से 10 से 20 लाख रुपये तक कमा लेता था।

कैसे चर्चा में आए मनीष कश्यप (Manish Kashyap)

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) बिहार में हो रहे सरकारी कामकाज व गड़बड़ियों की निर्भीक रिपोर्टिंग करते थे। उनके वीडियोज भी तेजी से वायरल होते थे। इसी वजह से उनकी लोकप्रियता युवाओं में बढ़ रही थी। पिछले दिनों तमिलनाडु का वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमलों को दिखाया गया था। इस वीडियो द्वारा मनीष ने सरकार पर सवाल उठाए थे। हालांकि जांच के बाद यह वीडियो पूरी तरह फर्जी पाया गया था। इसके बाद मनीष पर एफआईआर दर्ज की गई। मनीष पर अफवाह फैलाने, फेक वीडियो बनाने और प्रसारित करने के अलावा लोगों को उकसाने का गंभीर आरोप है। मनीष के 4 बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए। पुलिस के मुताबिक, इन चार बैंक खातों में कुल 42 लाख 11 हजार से अधिक की राशि थी।

पुराने वीडियो की भी जांच 

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने फर्जी वीडियो के मामले में मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के खिलाफ जांच की। ईओयू इस वीडियो के अलावा अन्य वीडियोज की भी जांच की। इस केस में मनीष के अलावा सहयोगी युवराज पर भी आरोप तय किए गए। वहीं, इस केस में तीसरे आरोपी प्रशांत कुमार पर भी मुकदमा हुआ। प्रशांत को पटना से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

मनीष पर कसा दोहरा शिकंजा

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में मनीष पर दोहरा शिकंजा कसा। खुद को मुश्किलों में फंसता देख मनीष ने इसी साल 18 मार्च को बेतिया पुलिस के सामने थाने में सरेंडर कर दिया था। मनीष से ईओयू पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही तमिलनाडु पुलिस की टीम भी मनीष से पूछताछ के लिए बिहार पहुंची थी। हालांकि मनीष से क्या सवाल-जवाब हुए और आगे की कार्ययोजना पर तमिलनाडु पुलिस चुप्पी साधे रही।

सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पर बिहार और तमिलनाडु में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसने सारे मुकदमों को जोड़कर एक साथ सुनवाई करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दर्ज की थी। जिस पर 11 अप्रैल को जस्टिस संजय करोल ने सुनवाई की और बिहार व तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दिए थे। हालांकि कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।

मदुरई सेंट्रल जेल में बंद है मनीष कश्यप

Manish-kashyap-in-madure-jail उल्लेखनीय है कि फिलहार मनीष कश्यप (Manish Kashyap) कोर्ट के आदेश पर मदुरई सेंट्रल जेल में बंद है। मनीष की 27 जून को बिहार के बेतिया कोर्ट में पेशी थी, जिसके लिए उसे बिहार ले जाने की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन जेल अधीक्षक ने कोर्ट को पत्र लिखकर कम समय में पेशी कराने में असमर्थता जताई, जिसके कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी। ये भी पढ़ें..Akanksha Dubey: भोजपुरी इंडस्ट्री का उभरता सितारा थीं आकांक्षा दुबे, जानें उनके जीवन की दिलचस्प बातें

बीजेपी विधायक से मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) का नाम फर्जी वीडियो के अलावा एक और मामले में चर्चा में आया। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट व रंगदारी मांगने के आरोप में मनीष पर मझौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी मामले में बेतिया कोर्ट में पेशी होना था।

सोनू सूद ने उठाई आवाज

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर फर्जी वीडियो के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में एक्टर सोनू सूद ने आवाज उठाई थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं, उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए आवाज उठाई है। हो सकता है कि उससे कुछ गलती हुई हो। पर मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वो (Manish Kashyap) देशहित के लिए ही लड़ा है। न्याय और कानून से ऊपर कुछ नहीं है। जो भी होगा सही होगा।’ (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)