spot_img
Homeखेलअंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कौन हैं भारत का सबसे सफल गेंदबाज ?

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कौन हैं भारत का सबसे सफल गेंदबाज ?

Who is India’s most successful bowler: टी20 क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। ऐसे में गेंदबाज कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे मार पड़ती ही है, यहां तक गेंदबाजों को संभलने तक का मौका नहीं मिलता है। हालांकि, कई गेंदबाज ऐसे भी हैं जो इस फॉर्मेट में भी बल्लेबाजों पर काबू रखने में सक्षम हैं। इस फॉर्मेट में ‘मेडन ओवर’ फेंकना किसी विकेट लेने से कम नहीं है और ऐसे में ये चार भारतीय गेंदबाज इसमें माहिर हैं।

भारत के चार अहम गेंदबाज

टी20 फॉर्मेट में पावरप्ले और डेथ ओवर सबसे अहम होते हैं, ज्यादातर ये ही मैच का नतीजा भी तय करते हैं। आज हम उन्हें गेंदबाजों की करेंगे। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है जसप्रीत बुमराह का जो लंबे समय से टीम इंडिया के लिए यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। अब तक इस गेंदबाज ने 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 मेडन ओवर फेंके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.27 रहा है और उन्होंने 17.74 की औसत से 89 विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/7 विकेट रहा है।

ये भी पढ़ेंः- इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 टूर्नामेंट में भारत की अगुआई करेंगे सचिन तेंदुलकर

भुवनेश्वर कुमार

इस लिस्ट में दूसरा नाम है भुवनेश्वर कुमार, साल 2012 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने अब तक 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 10 मेडन ओवर फेंके हैं। उनका औसत 23.10 और इकॉनमी रेट 6.96 है। भुवनेश्वर ने 90 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 विकेट रहा है।

हरभजन सिंह

तीसरा नाम पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का है. उन्होंने साल 2006 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था और आखिरी बार 2016 में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर फेंके थे। उनका औसत 25.32 रहा था। अपने करियर में उन्होंने 6.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 25 विकेट लिए।

रविंद्र जडेजा

चौथा नाम रविंद्र जडेजा का है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अपना पहला मैच 2009 में खेला था। इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर फेंके थे। उनका औसत 29.85 और इकॉनमी रेट 7.13 रहा। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 54 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें