कौन हैं राजस्‍थान के नए CM भजनलाल शर्मा… जानें क्यों सौंपी गई इतनी बड़ी जिम्‍मेदारी ?

53

Bhajanlal-Sharma

Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM : राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी सबको चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री घोषित किया है। भाजपा की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद भजनलाल शर्मा के नाम ऐलान किया गया। पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया। इसी के साथ ही भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगें।

इसके अलावा बीजेपी ने दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा और जयपुर के विद्याधरनगर की विधायक दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया है। वहीं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है। इसी के साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण, राजपूत और दलितों पर दांव खेला है। भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

कौन है भजनला शर्मा ?

बता दें कि 1968 में भरतपुर में जन्में 56 वर्षीय भजन लाल शर्मा के पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा है। भजन लाल शर्मा की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। वे राजनीति विज्ञान में एमए हैं। उन्होंने 1993 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वे भरतपुर रेलवे की समिति के सदस्य भी रहे हैं। 2021 में, उन्हें यात्री सुविधा समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

Bhajanlal-Sharma-new-CM-Rajasthan

भरत लाल शर्मा लंबे समय से संगठन के लिए काम कर रहे हैं। वे 4 बार राज्य के महामंत्री रहे हैं। RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाया और उन्होंने 48 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। संगठन में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। वे पहली बार मुख्यमंत्री बने।

ये भी पढ़ें..Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

बिना सीएम फेस के भाजपा ने लड़ा था चुनाव

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था। बीजेपी इन चुनावों में पीएम मोदी के चेहरे पर मैदान में उतरी थी। राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने के बाद से ही वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ समेत कई नेता सीएम पद की रेस में माने जा रहे थे। हालांकि इन सबको पछाड़ते हुए भजन लाल शर्मा का नाम सीएम पद के लिए फाइनल कर लिया गया है।

वसुंधरा राजे की हो गई विदाई

वहीं भजन लाल शर्मा के रूप में नए सीएम की घोषणा के बाद अब राज्य से वसुंधरा राजे की विदाई हो गई है। राजे दो बार राज्य की सीएम पद पर रह चुकी हैं। बीजेपी की ओर से पहले ही संकेत दिया गया था कि पार्टी सीएम पद की कमान किसी नये चेहरे को सौंप सकती है। इसी के साथ ही भाजपा ने साफ कर दिया है कि काम करने वालों को ही पार्टी में अहमियत दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)