मां रोमा के साथ केज से बाहर आया सिंघम, मैत्री बाग जू में आकर्षण का केंद्र बने सफेद बाघ

35

भिलाई नगर: मैत्री बाग चिड़ियाघर में दो महीने पहले पैदा हुआ सफेद बाघ (सिंघम) अब पर्यटकों के लिए आज से केज के बाहर आया। लोग सिंघम को उसकी मां रोमा के साथ केज के बाहर देख पाए। शावक सिंघम को सफेद बाघिन रोमा ने जन्म दिया है। शावक को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जू प्रबंधन इनका विशेष ध्यान रख रहा है।

ये भी पढ़ें..यमुना एक्सप्रेस वे पर कार का पंक्चर ठीक कर रहे युवकों…

रोमा एवं उसके 2 माह के शावक को पिता से दूर रखा गया परंतु आज के जैसे बाहर आते ही शावक दूसरे केज में बंद पिता से मिला। जू के इंजार्ज डॉ. एनके जैन ने बताया कि, मैत्री बाग में 4 सालों बाद कोई बाघ पैदा हुआ है। इससे पहले 2018 में सफेद बाघ के शावक रक्षा और आजाद की किलकारी गूंजी थी।

उन्होंने कहा कि सिंघम को दो माह तक पर्यटकों से दूर रखा गया और अब उसके बाद उसे केज के बाहर निकाला गया है। मंगलवार 8 नवंबर से सिंघम को पर्यटकों के लिए बाड़ा के बाहर छोड़ा गया। यह पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा। विशेषकर मैत्री बाग पहुंचे बच्चों के लिए 2 माह के शावक को देखना आनंदमय क्षण रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)