वाशिंगटनः अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले उनके अमेरिका दौरे को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले व्हाइट हाउस की ओर से भारत-अमेरिका साझेदारी को लेकर कई बयान आ चुके है। गुरुवार को भी व्हाइट हाउस ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुवलिन के भारत दौरे को लेकर बयान जारी किया है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुविलॉन ने हाल ही में भारत का दौरा किया था। उनकी वापसी के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि उनकी यात्रा से भारत-अमेरिका साझेदारी मजबूत हुई है और इसी बात को उन्होंने अपनी यात्रा में रेखांकित किया। सुवलिन ने इस सप्ताह नई दिल्ली की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके समकक्ष अजीत डोभाल से मुलाकात की।
यह भी पढ़ेंः-ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर ठगे 13 लाख, गिरोह…
व्हाइट हाउस ने कहा कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा से पहले सुविलन की यात्रा ने अमेरिका-भारत साझेदारी की गतिशीलता को रेखांकित किया। इसमें कहा गया है, उन्होंने प्रधानमंत्री की आगामी आधिकारिक यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी और रक्षा साझेदारी सहित कई रणनीतिक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)