मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार से शुरू हुए महाराष्ट्र शिवसेना यूबीटी के विधायकों को घेरते हुए विधानमंडल के बजट सत्र में मौजूद रहने के लिये व्हिप जारी किया है। शिवसेना के मुख्य सचेतक भरत गोगावले ने अपनी पार्टी के 40 विधायकों व शेष 16 शिवसेना यूबीटी के लिये व्हिप जारी किया है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान पूरे समय विधायकों को सदन में उपस्थित रहना आवश्यक होगा, नहीं तो उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
व्हिप जारी करने की खबर पर शिवसेना यूबीटी के विधायकों ने हैरानी जताई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं भास्कर जाधव व सुनील प्रभु ने कहा कि उन्हें गोगावले से कोई व्हिप नहीं मिला है। उन्होंने कहा, हम व्हिप से चिंतित या डरे हुए नहीं हैं..जब ठाकरे (मुख्यमंत्री के रूप में) की कुर्सी उनके (शिंदे गुट) के भाजपा में शामिल होने के बाद छीन ली गई तो हमें डर नहीं लगा, तो हमें इस व्हिप की परवाह क्यों करनी चाहिए। वे जो चाहें जारी करने के लिए स्वतंत्र हैं, हम व्हिप का पालन नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें..Assembly Elections 2023: दोपहर 1 बजे तक नागालैंड में
बता दें कि बजट सत्र 2023-2024 के पहले दिन ठाकरे समूह के 16 विधायक अन्य कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जैसे प्रमुख दलों के साथ ठाकरे समूह के 16 विधायक भी विपक्षी बेंच में बैठे। वहीं, विधान परिषद में सभी 12 एमएलसी शिवसेना यूबीटी पार्टी में हैं, जो सत्र के पहले दिन मौजूद नहीं हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)