नई दिल्लीः पूर्वोत्तर के दो राज्यों नगालैंड और मेघालय में लोकतंत्र के महापर्व का मंच सज चुका है। दोनों राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। दोनों राज्यों की 118 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। नागालैंड की 60 में से 59 और मेघालय की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजे त्रिपुरा के साथ 2 मार्च को घोषित होंगे।
नगालैंड में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य में दोपहर 1 बजे तक 57.06% फीसदी वोटिंग हो चुकी है। जबकि मेघालय में दोपहर 1 बजे तक 44.73 फीसदी वोटिंग हुई है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। दोनों राज्यों में शाम 4 बजे तक मतदान चलेगा। इससे पहले पीएम मोदी ने नागालैंड और मेघालय के लोगों से विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता किया है।
ये भी पढ़ें..T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता 21वां ICC खिताब
बता दें कि नागालैंड की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों भारी संख्या में मतदाता कतार में लग गई थी। 11,500 मतदान कर्मचारियों द्वारा संचालित 2,291 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी. शशांक शेखर ने कहा कि 6,55,144 महिलाओं सहित लगभग 13.16 लाख मतदाता सोमवार के चुनाव में चार महिला उम्मीदवारों सहित 183 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। 2018 के विधानसभा चुनावों में पांच महिलाओं सहित 190 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। वोटों की गिनती दो मार्च को मेघालय और त्रिपुरा के साथ होगी।
मेघालय में इस बार सभी पार्टियां अकेले चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2018 के मुकाबले इस बार नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने चुनाव गठबंधन नहीं किया। मेघालय के पूर्व मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण सोहियोंग सीट में मतदान टल गया। इसलिए 60 में से 59 सीटों पर ही वोट पड़ रहे हैं। मेघालय में भाजपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)