Home आस्था 11 या 12 अगस्त किस दिन रक्षाबंधन होगा शुभ, जानें ज्योतिष का...

11 या 12 अगस्त किस दिन रक्षाबंधन होगा शुभ, जानें ज्योतिष का मत

लखनऊः इस साल रक्षाबंधन को लेकर पंडितों में मतभेद हैै। किसी के अनुसार 11 अगस्त को रक्षाबंधन करना शुभ होगा तो किसी के मत से 12 अगस्त को त्योहार मनाना श्रेष्ठ होगा। कारण इस बार 11 तारीख को भद्रा लग रही है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा में कोई भी शुभ काम नहीें होता है।

भद्रा में कोई कार्य नहीं होता शुभ
ज्योतिषाचार्यो के अनुसार 12 अगस्त को रक्षाबंधन करना शुभ होगा। कारण 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से भद्रा लग रही है, जो रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। भ्रदा में कोई भी शुभ कार्य करना शुभ नहीं होता है। इसके अलावा 11 अगस्त को सूर्योदय के समय चतुर्दशी रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में जो तिथि सूर्योदय के समय होती है, वहीं तिथि पूरे दिन मानी जाती है। 11 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 9 बजे के बाद लग रही है जो दूसरे दिन 12 अगस्त को सूर्योदय के समय तक रहेगी। पंचांग के अनुसार 11 अगस्त को सूर्योदय के समय चतुर्दशी रहेगी और उसी दिन सुबह 10.30 बजे भद्रा लग जाएगी जो रात लगभग 9 बजे तक रहेगी। भद्रा में त्योहार मनाना शुभ नहीं होता है। दूसरे दिन पूर्णिमा सूर्योदय तक रहेगी। इसलिए 12 को ही रक्षाबंधन करें।

ये भी पढ़ें..यहां सिर्फ ‘मुंडारी’ ही समझते हैं छात्र, रसोइया करती है पाठों…

वहीं कुछ ज्योतिषाचार्यो का कहना है कि 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 35 मिनट से पूर्णिमा लग जाएगी, इसलिए उसके बाद रक्षाबंधन मना सकते है। 11 तारीख को भद्रा का वास पाताल लोक में है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भद्रा का वास पाताल लोेक में हो तो, पृथ्वी पर शुभ कार्य हो सकते है। इसकी मनाही नहीं है। जब चंद्रमा कन्या ,तुला, धनु राशि में हो तो भद्रा का वास पाताल लोक में होता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version