UP News: ‘यादव जब मारते हैं तो..’, शिवपाल ने राजभर को दिया करारा जवाब

13

shivpal-rajbhar

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ओमप्रकाश राजभर ने यादव जाति पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर शिवपाल ने कहा कि राजभर ने पहले ही कहा था कि यादव लोग जब मारते हैं तो रोने नहीं देते। उन्हें अपनी एक ही बात याद रखने दीजिए।

शिवपाल यहीं नहीं रुके और उन्होंने राजभर पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वह बहुरूपिया हैं। अब उन्हें मंत्री पद चाहिए, इसलिए वे बीजेपी से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी समेत पूरा एनडीए विपक्षी दलों के गठबंधन ’इंडिया’ से डरा हुआ है। इंडिया यानी भारत पहले से ही संविधान में दर्ज है। भाजपा सिर्फ मुद्दा उठाकर नाम बदलने का काम करती है।

ये भी पढ़ें..Tripura Bypolls Result 2023: उपचुनाव में दोनों सीटों पर खिला कमल,…

मैनपुरी जनपद में सपा जिला कार्यालय पर प्रेसवार्ता में उन्होंने एक देश, एक चुनाव के सवाल पर कहा कि सपा इसके पक्ष में नहीं है। सरकार को किसी भी मुद्दे पर पहले विपक्ष से चर्चा करनी चाहिए। बसपा के गठबंधन में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती को पहले बीजेपी से दूरी बनानी चाहिए, तभी वह गठबंधन में शामिल हो सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)