Home फीचर्ड जब एक्टिंग को लेकर Bhuvan Bam को Shehnaaz ने दी ये सलाह,...

जब एक्टिंग को लेकर Bhuvan Bam को Shehnaaz ने दी ये सलाह, हैरान रह गया एक्टर

bhuvan-bam-shehnaaz-gill

मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल के चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ के लेटेस्ट एपिसोड में फेमस यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम नजर आने वाल हैं। शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर भुवन बाम के इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह भुवन को एक्टिंग को लेकर सलाह देती हुई नजर आ रही है। वीडियो में शहनाज यह कहती हुईं दिख रही हैं कि अच्छी एक्टिंग करो। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि ऐसी एक्टिंग करो कि दिखे भी ना।

ये भी पढ़ें..Terror funding: राजस्थान में PFI के कई ठिकानों पर NIA की…

उन्होंने भुवन से उनकी शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए। इस बारे में पूछा था। जिस पर भुवन ने बेहद मजाकिया जवाब दिया था। शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ में एक्टर भुवन बाम के साथ गपशप करने का शहनाज गिल का यह वीडियो 20 फरवरी को रिलीज होगा। एक्टर भुवन बाम को हाल ही वेबसीरीज ‘ताजा खबर’ में देखा गया था। वहीं शहनाज गिल भी जल्द ही बाॅलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। इसी साल उनकी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ रिलीज होने के लिए तैयार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version