Home उत्तर प्रदेश जब अपनों ने नहीं दिया कंधा तो पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

जब अपनों ने नहीं दिया कंधा तो पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

नोएडाः देशभर में कोरोना के कारण लगातार लोगों की मृत्यु हो रही है, ऐसे में लोगों के अंदर एक डर का माहौल पैदा हो गया है। एक तरफ लोग अपनों की मदद करने में कतरा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नोएडा पुलिस न सिर्फ लोगों को आखिरी कंधा दे रही है बल्कि ऐसे शवों का अंतिम संस्कार भी कर रही है।

एक ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया जहां थाना सेक्टर 20 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 19 में रहने वाले 52 साल के एक व्यक्ति की घर पर कोरोना से मृत्यु हो गई, लेकिन किसी की मदद न मिलने के कारण शव कई घण्टे तक घर में पड़ा रहा। जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो सेक्टर 19 के कार्यवाहक चौकी प्रभारी हरी सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। मृतक की बेटी और मां के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह अंतिम संस्कार करा सकें। जिसके बाद पुलिस ने शव को न सिर्फ कंधा दिया बल्कि शव का अंतिम संस्कार भी कराया।

यह भी पढ़ेंःडीआरडीओ ने अवध शिल्प ग्राम में बनाया कोविड केयर अस्पताल, जल्द…

परिवार की आर्थिक हालात को देखते हुए पुलिस द्वारा वहां पर चिता के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कराई गई, इसके बाद मृतक की पुत्री से मुखाग्नि दिलवाई गई। दरअसल कोरोना से होने वाली मृत्यु के कारण अपने ही लोग शवों को छूने से डर रहे हैं, क्या परिजन और क्या पड़ोसी कोई अंतिम समय में कंधा देने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

Exit mobile version