छतरपुरः सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां युवक ने सोमवार सुबह अपने साथियों के साथ एक नाबालिग लड़की को जबरन डाई पिला दी, जिससे उसकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से लड़की पर उससे बात करने का दबाव बना रहा था और जब लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो नाराज होकर उसने लड़की को जबरन डाई पिला दी। लड़की के पिता ने बताया कि वह अपनी पुत्री को परेशान करने वाले इस युवक की शिकायत भी कोतवाली में कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक ताज कॉलोनी निवासी बादल खान की नाबालिग पुत्री सोमवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने घर पर अकेली थी, तभी विलाल मस्जिद के पास रहने वाला संजू पठान अपने दो-तीन साथियों के साथ उसके घर आया और उसे जबरन डाई पिला दी। लड़की के पिता बादल खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि संजू पठान उसकी पुत्री के ऊपर पिछले कई दिनों से बात करने का दबाव बना रहा था।
यह भी पढ़ेंः-4 लाख से ज्यादा प्रवासी पक्षी पहुंचे कश्मीर, डल झील में…
28 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे भी संजू उसके घर आया था और लड़की पर फोन से बात करने का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत भी चार दिन पहले कोतवाली थाने में की गई। फिलहाल लड़की का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वहां कोतवाली पुलिस ने आरोपित तथा उसके साथियों की तलाश शुरु कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)