Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी मामले पर सवाल पूछा तो भड़क गये केंद्रीय गृह राज्य...

लखीमपुर खीरी मामले पर सवाल पूछा तो भड़क गये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार

लखीमपुर खीरीः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें गृह राज्य मंत्री एक समारोह में अपना आपा खो बैठे और इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। मंत्री एक चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के लिए आए थे, जब एक पत्रकार ने उनसे लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी द्वारा आरोप जोड़ने के बारे में पूछा, तो वह पत्रकारों को ही अपशब्द बोलने लगे।

मंत्री ने तुरंत अपना आपा खो दिया और पत्रकार से कहा, दिमाग खराब है? उन्होंने घटना को रिकॉर्ड करने वाले एक अन्य पत्रकार का मोबाइल फोन बंद करने के लिए भी कहा। मंत्री ने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को धमकाया। उन्होंने पत्रकारों को ‘चोर’ भी कहा।

Hair and Eyes contest: बालों और आंखों को खूबसूरत बना कर पहुंची प्रतिभागी

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एसआईटी ने लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया हिंसा मामले की जांच में खुलासा किया कि सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया था। तिकुनिया हिंसा के मुख्य आरोपित व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपितों पर सोची समझी साजिश रचने की बात का खुलासा हुआ है। एसआईटी के इस खुलासे के बाद से ही विपक्ष सरकार से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें