Home टेक WhatsApp लेकर आया गजब का नया फीचर ! अब चैटिंग होगी और...

WhatsApp लेकर आया गजब का नया फीचर ! अब चैटिंग होगी और भी आसान

whatsapp-new-feature

WhatsApp New Feature, नई दिल्ली: टेक दिग्गज मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। कंपनी ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से नया फीचर पेश किया है। इससे यूजर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर से यूजर्स की बातचीत में बाधा नहीं आएगी और वे चैटिंग के दौरान कोई दूसरा काम भी कर सकेंगे।

WhatsApp के नए फीचर क्या खास

WhatsApp का यह नया फीचर कुछ ही हफ्तों में दुनियाभर के यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यह फीचर पहले कुछ भाषाओं में और बाद में दुनियाभर की भाषाओं में उपलब्ध होगा। WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि दोस्तों और परिवार वालों को वॉयस मैसेज भेजना और भी पर्सनल हो जाता है। कंपनी ने कहा, “अपने प्रियजनों से दूर रहते हुए उनकी आवाज सुन पाना बेहद खास है।

हालांकि, कई बार आप ऐसी स्थिति और भीड़भाड़ वाली जगह पर होते हैं, जहां आप उस काम को छोड़कर चैट के बीच में ही लंबा वॉयस मैसेज सुन नहीं पाते। ऐसी स्थिति के लिए हम अपने यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर ही जेनरेट होते हैं, इसलिए कोई दूसरा व्यक्ति, यहां तक ​​कि खुद WhatsApp भी आपके पर्सनल मैसेज को न तो पढ़ सकता है और न ही सुन सकता है।”

ये भी पढ़ेंः- Airtel Ka Number Kaise Nikale: जानें 6 सबसे आसान तरीके

WhatsApp का नया फीचर कैसे करेगा काम

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको सेटिंग्स और चैट्स में आना होगा। चैट पर ही आपको वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन-ऑफ किया जा सकता है और भाषा का चयन किया जा सकता है। WhatsApp का कहना है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स, चैट और वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट में जाना होगा। फिर आप किसी भी वॉयस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके और पॉप अप होने वाले मेन्यू से ट्रांसक्राइब पर टैप करके वॉयस नोट की ट्रांसक्रिप्ट बना सकते हैं।

WhatsApp ने हाल ही मैसेज ड्राफ्ट फीचर किया था पेश

इससे पहले WhatsApp ने यूजर्स के लिए मैसेज ड्राफ्ट फीचर पेश किया था। जो यूजर की एक आम समस्या ‘अधूरा मैसेज भेजना भूल जाना’ से जुड़ा था। फीचर के बारे में कंपनी ने बताया कि जब आप कोई मैसेज टाइप करते हैं लेकिन सेंड बटन दबाना भूल जाते हैं तो ऐसी चैट अब ड्राफ्ट लेबल के साथ देखी जा सकेंगी। यह ड्राफ्ट मैसेज चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देगा, जिससे आप जल्दी से अपना मैसेज पूरा करके भेज सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version