Airtel Ka Number Kaise Nikale: भारत में जब से Jio आया है तब से लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां दिवालिया हो गई हैं। वोडाफोन और आइडिया (Vodafone-Idea) जैसी बड़ी कंपनियों को भी अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना पड़ रह है, तब जाकर VI अभी तक टिकी हुई है। लेकिन एयरटेल एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो किसी पर निर्भर नहीं है बल्कि जियो को कड़ी टक्कर दे रही है।
एयरटेल ने टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमा ली है और अच्छी नेटवर्क कनेक्टिविटी और 5G सुविधा के चलते ज्यादातर यूजर्स इसी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल भारत सिम को लेकर कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है। चाहे फिर jio, VI है या एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर देते रहती है। लोग इन्हें फंसकर एक के बाद एक कई नया सिम कार्ड ले लेते हैं।
हालांकि नया सिम लेने में एक समस्या यह है कि हमें अपना नंबर पता नहीं होता है। अगर आप एयरटेल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कई बार आपको भी अपने Airtel Ka Number Kaise Nikale की समस्या और मोबाइल नंबर खोजने की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप भी उन उपयोगकर्ताओं में से एक हैं, तो इस लेख में हमने बताया है कि अपना एयरटेल नंबर कैसे चेक करें ?
इसे भी पढ़े – Google Mera Naam Kya Hai
Airtel Ka Number Kaise Nikale आइये जाने?
बता दें कि एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। अगर आप अपना Airtel Ka Number Kaise Nikale जानना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं और नीचे हमने एयरटेल नंबर चेक करने के ऐसे कई तरीके बताए गए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
USSD कोड से अपना Airtel Ka Number Kaise Nikale?
आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है और वे कीपैड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को USSD कोड के जरिए सिम से जुड़ी जानकारी हासिल करने की सुविधा देती हैं। USSD CODE के जरिए आप अपना मोबाइल नंबर, इंटरनेट डेटा आदि चेक कर सकते हैं, यहां तक कि USSD कोड के जरिए आप अपना बैंक स्टेटमेंट भी जान सकते हैं। अब आप इसकी मदद से एयरटेल में अपना नंबर पता कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फोन में डायलर खोलें।
- अब डायलर में अपने एयरटेल सिम से 1211# या *282# डायल करें।
- डायल करने पर एक पॉपअप खुलेगा, यहां आपको अपना एयरटेल नंबर दिखाई देगा।
- ऐसी गलती भविष्य में न हो इसके लिए अपने नबंर को एक पर्चे पर लिख कर रख लें। या फिर अपने मोबाइल फोन में ही अपना नंबर सेव कर लें।
SMS के ज़रिए Airtel का नंबर कैसे निकालें?
USSD के अलावा आप SMS के ज़रिए भी अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं। फ़ीचर फ़ोन इस्तेमाल करने वालों के लिए यह उपाय काफ़ी अच्छा है। इसके लिए, नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने Airtel नंबर से 123 डायल करें।
- इसके बाद, आपको मोबाइल बैलेंस और वैलिडिटी के लिए 1 दबाना होगा।
- फिर आपको SMS के जरिए जानकारी पाने के लिए फिर से 1 दबाना होगा।
- जैसे ही आप 1 दबाएंगे, आपका मोबाइल नंबर और दूसरी जानकारी आपके फोन की स्क्रीन पर आ जाएगी। इस तरह आप SMS के जरिए अपना एयरटेल नंबर चेक कर सकतें हैं।
फोन से एयरटेल नंबर कैसे निकाले?
अभी हमने ऊपर आपको SMS के चारिए अपना मोबाइल नंबर पता करने के बार में बताया है। इसका दूसरा तरीका बहुत आसान है। यह तरीका खास तौर पर स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए है। इसमें आपको कोई SMS या कोई USSD कोड डायल करने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि आप सिर्फ़ दो-तीन क्लिक में अपना एयरटेल नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- यहां आपको अबाउट फ़ोन (About Phone) पर क्लिक करना होगा।
- About Phone पर क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर सामने दिखाई देगा। यहां से आप अपना Airtel नंबर देख सकते हैं।
- यदि किसी फोन में About Phone में नंबर नहीं दिख रहा है, तो आप मोर सेटिंग्स (More Settings) में जाकर उस पर क्लिक कर सकते हैं। आपको अपना नंबर स्टेटस में सबसे पहले मिलेगा।
Whatsapp से एयरटेल नंबर कैसे चेक करें?
यदि आप के पास स्मार्ट फोन है तो आप अपने Whatsapp से भी अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं। इसके लिए भी बहुत ही आसान तरीका है।
- सबसे पहले आपको अपना Whatsapp ओपन करना है।
- यहां आपको ऊपर दाईं ओर तीन डॉट दिखाई देंगे, जहां पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद कई ऑप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको सबसे नीचे सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करना है।
- इससे आपकी प्रोफाइल फोटो और नाम खुल जाएगा।
- आप अपने नाम पर क्लिक करके नीचे अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं।
- आप चाहें तो नंबर को अपने फोन में सेव कर सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसे शेयर कर सकें।
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale एयरटेल अप्प के जरिये?
यह सर्विस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी अच्छी है। इसके जरिए आप आसानी से अपने एयरटेल नंबर का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद एयरटेल ऐप को ओपन करना होगा।
- इसमें होम पर आपको ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको सबसे पहले अपना नंबर अपने नाम के साथ दिखाई देगा।
- इस तरह आप ऐप के जरिए अपना एयरटेल नंबर जान सकते हैं।
कस्टमर केयर से Airtel Ka Number Kaise Nikale ?
आप चाहें तो कस्टमर केयर को कॉल करके भी अपना नंबर पता कर सकते हैं। हालांकि, इसमें आपको वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा और आप कस्टमर केयर अधिकारी से तभी बात कर पाएंगे जब आपके फोन में कुछ बैलेंस होगा। कस्टमर केयर से एयरटेल नंबर पता करने के लिए सबसे पहले
- आपको अपने एयरटेल नंबर से 121 या 198 डायल करना होगा।
- जब कॉल कनेक्ट हो जाए तो सबसे पहले आपको भाषा चुननी होगी।
- इसके बाद आपको कस्टमर सर्विस अधिकारी से बात करने के लिए निर्देशित बटन दबाना होगा।
- जब आप कस्टमर सर्विस अधिकारी से अपने नंबर की जानकारी मांगेंगे तो वह आपसे कुछ वेरिफिकेशन करेंगे। सही जानकारी देने के बाद आपको आपका नंबर बता दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े – Paytm Me Account Kaise Banaye
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख के माध्यम से सीखा कि एयरटेल नंबर कैसे प्राप्त करें (Airtel Ka Number Kaise Nikale)। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी बातें सरल और आसान शब्दों में समझ में आ गई होंगी। अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।