Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसBullion Market: दूसरे दिन भी कमजोरी जारी, सोना और चांदी के भाव...

Bullion Market: दूसरे दिन भी कमजोरी जारी, सोना और चांदी के भाव में आया ये अंतर

नई दिल्लीः घरेलू सर्राफा बाजार (Bullion Market) में 24 कैरेट सोना 75,790 रुपये से 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 69,490 रुपये से 69,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बना हुआ है। चांदी की कीमत में आज मामूली गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 89,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।

देश की राजधानी में सोने का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 75,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 69,490 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने का खुदरा भाव 75,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 69,390 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में आज 24 कैरेट सोना 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।

अन्य शहरों सोने और चांदी के भाव

इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 75,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,490 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। वहीं, पटना में 24 कैरेट सोने का भाव 75,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 69,390 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 75,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,490 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Ola Electric के ग्राहकों की समस्याएं नहीं हो रहीं खत्म, ऐसे परेशान हो रहे लोग

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोने की कीमत में सांकेतिक गिरावट आई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में आज 24 कैरेट सोना 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 69,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें