Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानक्या है अग्निपथ योजना आवेदन की अंतिम तारीख? ऐसे कर सकते...

क्या है अग्निपथ योजना आवेदन की अंतिम तारीख? ऐसे कर सकते है आवेदन

Jipur:  अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फ़रवरी से 22 मार्च 2024 तक चलेगी। इस अवधि के दौरान ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा। जानकारी देते हुए जन संपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि,ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदन परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

दो चरणों में होगी अग्निवीरों की भर्ती 

भर्ती साल 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण ऑनलाइन में कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा व दिवतीय चरण मे भर्ती रेली होगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपना नाम वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2024 के उपरांत बंद कर दी जाएगी।

जोधपुर, जैसलमर, बाड़मेर, जालोर, नागोर, सिरोही, बलोतरा, डीडवाना–कूचामन, फलोदी, जोधपुर (ग्रामीण) और सांचोर जिले के जिन युवाओं का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ और उन्होंने 10वीं या 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है व उम्मीदवार जो कक्षा 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए है और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे है, वे भी आवेदन करने के पात्र है, बशर्ते वे अन्य क्यूआर को पूरा करते हों।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस को तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने थमा BJP का दामन

अग्निवीर जरनल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक/ स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी , अग्निवीर ट्रेडसमेन 8वी पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास के पद के लिए है। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है, वे इस योजना के तहत अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें