बिहार Featured

चार जून को देख लेंगे..., रोहिणी के बयान पर LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का पलटवार

chirag-paswan

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रोहिणी आचार्य के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें रोहिणी ने कहा था कि पिताजी की तबीयत खराब है, इन लोगों को पहले हमसे लड़ना चाहिए। चिराग पासवान ने कहा, 4 जून को देखेंगे।

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना?

पटना में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दलों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जितना अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करेंगे, राजनीतिक मोर्चे पर एनडीए को उतना ही फायदा होगा। आज तक इन लोगों ने प्रधानमंत्री को जितना गलत साबित करने की कोशिश की है, उतना ही एनडीए को फायदा हुआ है।

यह भी पढे़ंः-ईरान-इजरायल संघर्षः ईरान ने दी अमेरिका को चेतावनी, भारत सहित कई देशों ने की ये अपील

पत्रकारों ने जब सवाल किया कि विपक्षी दल लगातार कह रहा है केंद्र की मोदी सरकार सत्ता के लिए लगातार सीबीआई व ईडी का इस्तेमाल कर रही है। इस पर उन्होंने कहा कि ये लोग आज से नहीं बल्कि 29014 से ये काम कर रहे हैं, लेकिन इससे क्या फायदा हुआ?  इस बात से हम सभी वाकिफ हैं प्रधानमंत्री मोदी को मिल रहा जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है।

केजरीवाल को लेकर क्या बोले चिराग पासवान

चिराग पासवान ने सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले केजरीवाल इन्हीं लोगों के नाम की पर्चियां लेकर घूमते थे और उन्हें भ्रष्ट बताते थे, लेकिन आज वही लोग भारत गठबंधन के नाम पर एकजुट हो गए हैं और खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ बताते हैं। देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है और आगे भी नकारेगी। वहीं, रोहिणी आचार्य के इस जवाब पर कि पहले अपने भाई-बहनों से निपटें फिर पिता के पास आएं, चिराग ने कहा कि कितने दिन बचे हैं, 4 जून को देखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)