मुंबई: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग के मद्देनजर मुंबई सेंट्रल/उधना-भगत की कोठी और उधना/मुंबई सेंट्रल-हिसार स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09093/09094 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी-उधना स्पेशल (6 फेरे) : ट्रेन संख्या 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 से 18 फरवरी, 2023 तक चलेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09094 भगत की कोठी-उधना स्पेशल प्रत्येक रविवार को भगत की कोठी से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 से 19 फरवरी, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूणी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09093 बोरीवली और वापी स्टेशनों पर भी रुकेगी।
ये भी पढ़ें..मवेशी तस्करी मामला : अनुब्रंत मंडल की फिर बढ़ी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
ट्रेन संख्या 09091/09092 उधना-हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (6 फेरे) : ट्रेन संख्या 09091 उधना-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल उधना से प्रत्येक बुधवार को 01.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 से 22 फरवरी, 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09092 हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हिसार से प्रत्येक गुरुवार को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 से 23 फरवरी, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमूं सामौद, रींगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और हांसी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09092 बोरीवली और वापी स्टेशनों पर भी रुकेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)