इस रूट पर होली स्पेशल ट्रेन चलायेगी रेलवे, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

0
33

indian-railways

मुंबई: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए वलसाड एवं मुजफ्फरपुर के बीच विशेष किराए पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल प्रत्येक रविवार को वलसाड से 13.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 एवं 19 मार्च, 2023 को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 एवं 16 मार्च, 2023 को चलेगी।

ये भी पढ़ें..बीजेपी का बुलडोजर मानवता के लिए खतरा, कानपुर अग्निकांड पर बोलीं प्रियंका गांधी

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा जं., गंगापुर सिटी, बयाना जं., आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज जं., आजमगढ़, मऊ जं., छपरा और हाजीपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 05270 की बुकिंग 15 फरवरी, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)