Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबंगालWest Bengal Violence: अंतिम चरण के मतदान से पहले बंगाल में फिर...

West Bengal Violence: अंतिम चरण के मतदान से पहले बंगाल में फिर भड़की हिंसा, कई घायल

West Bengal Violence, कोलकाताः पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर इलाके में शुक्रवार को चुनाव पूर्व हिंसा भड़क उठी। इसमें कम से कम दस लोगों के घायल होने की खबर है। जादवपुर में शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है। भांगर में शुक्रवार सुबह से ही स्थानीय तृणमूल कांग्रेस और ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (AISF) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें हैं। दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर देशी बम फेंके।

West Bengal Violence: दो गुटों में हुई झड़प

पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प में दस लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि तनाव बढ़ने के बाद गुरुवार सुबह से ही वहां हिंसा भड़क उठी है। जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सायोनी घोष के समर्थन में बुधवार दोपहर आयोजित रोड शो में हिस्सा लेने से इनकार करने पर गुरुवार सुबह AISF के एक कार्यकर्ता को सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा। AISF कार्यकर्ताओं ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद से भांगर में तनाव पैदा हो गया है और दोनों समूहों के बीच झड़प हो रही है।

ये भी पढ़ेंः- PM Modi Meditation: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में PM मोदी की ‘ध्यान साधना’, तवीरें आई सामने

विधायक नौशाद सिद्दीकी की गिरफ्तारी की मांग

भांगर में जारी हिंसा के बीच भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने वोटिंग के दिन कैनिंग-पुरबा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला किया है। ECI के आदेश के मुताबिक, शौकत मोल्ला शनिवार को पूरे दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र कैनिंग-पुरबा से बाहर नहीं निकल पाएंगे। वहीं, मोल्ला ने भांगर में जारी तनाव के लिए AISF कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि भांगर से AISF विधायक नौशाद सिद्दीकी इस पूरे तनाव के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें