West Bengal: लॉरी और एम्बुलेंस की जोरदार भिड़ंत, दो महिलाओं समेत 6 की मौत

44
west-bengal-road-accident

West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल में मरीजों को लेकर जा रही एक एंबुलेंस की लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एंबुलेंस घाटल से मरीजों को लेकर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज आ रही थी, जबकि लॉरी मेदिनीपुर दिशा से केशपुर की ओर जा रही थी। तभी पंचमी के पास बड़े पोल के पास यह हादसा हुआ। दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई।

एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त

हादसे में एंबुलेंस में सवार ज्यादातर लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस में सात लोग और लॉरी में चालक समेत दो लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ेंः- ममता बनर्जी का ऐलान, वेस्ट बेंगाल छोड़कर, पूरे देश में इंडिया गठबंधन को समर्थन

पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया, “केशपुर से आ रही एक एंबुलेंस से सीमेंट से लदी लॉरी की टक्कर हो गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल चंद्रकोना खिरपाई इलाके के रहने वाले हैं। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)