Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबंगालWest Bengal Accident: बरातियों से भरी बेकाबू बस चाय की दुकान में...

West Bengal Accident: बरातियों से भरी बेकाबू बस चाय की दुकान में घुसी, 4 की मौत

West Bengal Accident: उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार रात भीषण हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाय की दुकान में जा घुसी, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में करीब 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

West Bengal Accident : कोलकाता की ओर जा रही थी बस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस मालंचा से कोलकाता जा रही थी। हादसा बसंती हाईवे के जयगांव इलाके में हुआ, जब सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टकराने से बचने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस सीधे एक चाय की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

West Bengal Accident: चार की मौत, कई घायल

दुकान में मौजूद 8 लोग इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से 4 की मौत हो गई। जबकि बस में सवार लोगों समेत कम से कम 22 लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को मिनाखान अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को कोलकाता के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- Bangladesh Crisis: पत्नी के सामने BNP नेता की बेरहमी से हत्या, निकाली दोनों आंखें

पुलिस हादसे की जांच कर रही है

आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें