कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेड रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने दो दिवसीय धरना शुरू करेंगी, वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि शहीद मीनार मैदान में युवा रैली दोनों कार्यक्रम स्थलों के बीच की दूरी महज 1.2 किमी है।
ममता के धरने में एक तरफ नेताओं और मंत्रियों के साथ वीआईपी की भी भीड़ होगी, वहीं अभिषेक की सभा में तृणमूल समर्थक छात्र और युवा भारी संख्या में जुटेंगे। ममता का धरना दोपहर 12 बजे से शुरू होना है जबकि अभिषेक की सभा दोपहर 1 बजे शुरू होगी। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक दोपहर 2 बजे तक अपना भाषण शुरू करेंगे। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, राज्य में जिस तरह से भर्ती भ्रष्टाचार की जांच चल रही है, उससे तृणमूल दबाव में है। डैमेज कंट्रोल के तहत तृणमूल का मकसद केंद्र पर धरना-प्रदर्शन कर जवाबी कार्रवाई करना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-BSF ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को फिर किया नाकाम, हथियारों के साथ करोड़ों…
ममता बनर्जी ने अपने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा था कि उनका धरना केंद्र से राज्य को मिलने वाले वित्तीय अनुदान को रोकने के खिलाफ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वह मुख्यमंत्री की हैसियत से ही धरने पर बैठेंगी। हालांकि, भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि ममता का दो दिवसीय धरना कार्यक्रम राज्य में भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर सत्ता पक्ष की ओर शत्रुतापूर्ण माहौल से ध्यान भटकाने का प्रयास है। वहीं अभिषेक बनर्जी की रैली को छात्रों और युवाओं में संगठन के प्रति विश्वास जगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)