Video: एम्बुलेंस को देने के लिए नहीं थे पैसे, मां का शव कंधे पर लादकर 50 किमी पैदल चला बेटा

61

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के जलपाईगुड़ी से मर्माहत में महज तीन हजार रुपये न चुका पाने के कारण एक युवक को अपनी मां का शव कंधे पर लेकर 50 किमी पैदल चलकर घर आना पड़ा। घटना जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की है। हालांकि, शुक्रवार को अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिली है और जवाबदेही तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें..दिल्ली: मेयर चुनाव के दौरान जबरदस्त हंगामा, सिविक सेंटर में आपस में भिड़े ‘आप’ और बीजेपी पार्षद

दरअसल बुधवार को युवक ने अपनी मां को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां गुरुवार की शाम उनका निधन हो गया। इसके बाद युवक ने अस्पताल प्रबंधन से मां का शव घर ले जाने के लिये एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। लेकिन, अस्पताल प्रबंधन ने इस सहयोग से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद मजबूरन युवक मां के शव को कंधे पर रखकर ही घर के लिए रवाना हो गया।

https://twitter.com/ipkhabar/status/1611270183120949248?s=20&t=_GWUX7Sz9Ao8Jstznv6M8A

इस वीडियो में युवक ने बताया कि अस्पताल में ही खड़ी एम्बुलेंस से उसने बात करने की कोशिश की थी, लेकिन तीन हजार रुपये से कम पर कोई जाने के लिये तैयार नहीं हुआ। युवक नगरभांगा इलाके का रहने वाला है। इस घटना की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें युवक कई बार रास्ते में मां के शव को रखकर रोता-बिलखता और सांस लेता दिख रहा है।

वहीं अस्पताल के अधीक्षक ने बताया है कि इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। इस मामले में जवाबदेही तय करने का निर्णय लिया गया है। अस्पताल में निगरानी और बढ़ाई जाएगी और ऐसी घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। हालांकि, इससे जुड़ी अन्य सवालों को उन्होंने टाल दिया। यह घटना राजकीय अस्पतालों की तमाम व्यवस्थाओं और दावों की कलई खोलती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)