Featured क्राइम बंगाल

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, विस्फोट में इतने लोगों की हुई थी मौत

West Bengal-firecracker-factory-blast कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के अंतर्गत एगरा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी फैक्ट्री मालिक कृष्णा पद बाग उर्फ ​​भानु को ओडिशा के कटक से गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य सीआईडी ​​की एक विशेष टीम ने गुरुवार तड़के उसे गिरफ्तार किया। इसके साथ ही उनके बेटे को भी हिरासत में ले लिया गया है। बांप-बेटे दोनों इस हादसे के बाद से फरार थे। बता दें कि एगरा के खड़ीकुल गांव में मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । जिन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। भानू 40 साल से अधिक समय से पटाखा फैक्ट्री चला रहा था। आरोपी भानु 2011 में ममता बनर्जी सरकार के सत्ता में आने पर वाम मोर्चे के शासन के दौरान और बाद में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। वह 2013 से 2018 तक तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य भी रहे। ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने सिद्धारमैया सौंपी कर्नाटक की कमान, डिप्‍टी CM के साथ डीके शिवकुमार बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने फैक्ट्री विस्फोट की एनआईए जांच की मांग की है जबकि ममता बनर्जी ने सीआईडी ​​जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में राज्य सीआईडी ​​द्वारा दर्ज प्राथमिकी में विस्फोटक अधिनियम की धारा का प्रयोग नहीं किया गया है, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल विस्फोटक कानून की धारा लगने के बाद एनआईए स्वत: संज्ञान लेकर मामले की जांच अपने हाथ में ले सकती है। लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी तृणमूल से जुड़ा है, इसलिए उसे बचाने के साथ-साथ जांच से बचने के लिए जानबूझकर गंभीर धाराएं नहीं लगाई गई हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)