Featured दिल्ली

West Bengal: मेले में बैलून का गैस सिलेंडर फटा, दो बच्चों समेत 4 की मौत, 10 घायल

balloon-gas- cylinder-burst कोलकाताः पश्चिम बंगाल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर के एक गांव में मेला लगा था। मेले में गुब्बारे का गैस सिलिंडर अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से दो मासूम बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में गुब्बारा विक्रेता भी शामिल हैं। घटना के बाद मेले में दहशत का माहौल है। ये धमाका रविवार रात मेले के दौरान हुआ, जब वहां कुछ लोग खड़े थे। मृतकों में गुब्बारे बेचने वाले मुचिराम मंडल (35) की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट में मारे गए अन्य तीन लोगों की पहचान अबीर गाजी (8), शाहीन मुल्ला (13) और कुतुबुद्दीन मिस्त्री (35) के रूप में हुई है। विस्फोट की जानकारी होते हुी जयनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश चक्रवर्ती भारी पुलिस दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस के चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ये भी पढ़ें..Aero India 2023: पीएम मोदी ने किया 14वें ‘एयरो इंडिया 2023’ का उद्घाटन, दुनिया देखेगी भारत की ताकत बता दें कि यह हादसा रविवार रात दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर के बत्रा गांव में लगे एक मेले में हुआ। रविवार रात करीब 9:30 बजे मेले लोग एकत्रित हुए थे। मेले के चारों ओर उत्सव का माहौल था। खाने-पीने की दुकानों, खिलौनों की दुकानों समेत तमाम दुकानें सजी थीं। बताया जाता है कि जब मेले में गैस के गुब्बारे भी बेचे जा रहे थे। उसी दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाले एक सिलेंडर फट गया। इसमें गुब्बारा विक्रेता सहित चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के बारुईपुर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बरुईपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी आतिश विश्वास ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोट कैसे हुआ। उधर इस दर्दनाक हादसे के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)