Ambulance accident : अस्पताल जा रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट, छह लोगों की दर्दनाक मौत

63
-ambulance-accident-case

Ambulance accident, कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हादसा स्टेट हाईवे नंबर पांच पर केशपुर के पास हुआ।

सभी की हुई पहचान

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में एक की पहचान अपर्णा बाग के रूप में हुई है। मृतकों में अपर्णा बाग की मां अनिमा मलिक, उनके पति श्यामपद बाग और उनके चाचा-चाची श्यामल और चंदना भुनिया शामिल हैं। अपर्णा और श्यामपद की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी।

एंबुलेंस ड्राइवर की भी हालत गंभीर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपर्णा और एंबुलेंस चालक दोनों की हालत गंभीर है और डॉक्टर उन पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि एंबुलेंस चालक शराब के नशे में था या दुर्घटना यांत्रिक खराबी का नतीजा थी। हादसे में ज्यादातर लोग एंबुलेंस में सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंबुलेंस में सात लोग और लॉरी में चालक समेत दो लोग सवार थे।

यह भी पढ़ेंः-इस बार अमेरिका में दिलचस्प होगा चुनाव ! बिडेन ने कहा- कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने के योग्य

जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने बताया, “सीमेंट से लदी लॉरी केशपुर की ओर से आ रही एंबुलेंस से टकरा गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल सभी की पहचान कर ली गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)