कोलकाताः पश्चिम बंगाल में गुरुवार रात कुदरत का कहर देखने को मिला। राज्य के जिलों में तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश व बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। ये मौते राज्य के पांच अलग-अलग जिलों में हुई है।
पश्चिम बंगाल के राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्व बर्दवान जिले में चार लोगों की मौत हुई है। जबकि मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना में दो-दो लोगों की जान गई है।
जबकि पश्चिम मेदिनीपुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों में छह लोगों की जान चली गई। मरने वालों में ज्यादातर किसान थे और तूफान के समय घर से बाहर थे, जिसके चलते वे इसकी चपेट में आ गए. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार शाम से राजधानी कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान, मुर्शिदाबाद समेत दक्षिण बंगाल के व्यापक इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई इस दौरान बिजली गिरने की खबर सामने आई।
अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार शाम 4:00 बजे से ही बारिश और आंधी तूफान की शुरुआत हो गई थी। तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की गिरने से 14 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
वहीं मौसम ने बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में हवा के ऊपरी भाग में एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में बन रहा है। पश्चिमी विदर्भ से लेकर कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। जबकि राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात बनाता दिखाई दे रहा है । हवाओं के साथ अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस वजह से मौसम का का मिजाज अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बने रहने की आसार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)