Home अन्य पश्चिम बंगालः चौथे चरण के चुनाव में डटे हैं 377 उम्मीदवार

पश्चिम बंगालः चौथे चरण के चुनाव में डटे हैं 377 उम्मीदवार

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की विधानसभा चुनाव के पहले चरण का कल यानी 27 मार्च को मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया और स्क्रूटनी भी पूरी हो चुकी है। चौथे चरण के लिए 377 उम्मीदवार मैदान में हैं। चौथे चरण के लिए 44 विधानसभा सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद कुल 377 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें तृणमूल कांग्रेस के 44, बसपा के 13, भाजपा के 44, भाकपा का एक, माकपा के 22, कांग्रेस के नौ, एनपीपी के दो, फॉरवर्ड ब्लॉक के छह, आरएसपी के दो, अन्य राजनीतिक दलों के 79 उम्मीदवार हैं। इसके अलावा 155 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में डटे हैं। चौथे चरण में सूबे की 44 विधानसभा सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा।

इसी तरह पांचवें चरण में 45 सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और अब तक 52 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं, जिनमें तृणमूल के 20, बसपा के चार, भाजपा का एक, अन्य राजनीतिक दलों के 21 व छह निर्दलीय शामिल हैं। पांचवें चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 मार्च है।

यह भी पढ़ेंः-झाड़ग्राम में लोगों का दिल जीतने में जुटे भाजपा उम्मीदवार सुखमय शतपथी!

उल्लेचानीय है कि पहले चरण में 191, दूसरे चरण में 171 और तीसरे चरण में 205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में शनिवार को राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

Exit mobile version