Home उत्तर प्रदेश यूपीः बेरोजगारों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही सरकार की...

यूपीः बेरोजगारों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

yogi-adityanath1

मीर्जापुरः शिक्षा के बाद एक अदद नौकरी की हर युवा की ख्वाहिश होती है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय निरंतर जनपद के बेरोजगार (unemployed) युवाओं के मन की मुराद को पूरी कर रहा है। इसके लिए निरंतर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार उपलब्ध कराकर स्वावलंबी बना रही है। उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला सेवायोजन कार्यालय ने बीते वर्ष 2013 से लेकर जून 2022 तक लगभग 63762 प्रतिभागी बेरोजगार युवाओं में से 19982 को रोजगार मुहैया कराया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक लगभग 2937 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार करके स्वावलंबी बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें..श्रीलंका में संकट के बीच राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को देंगे इस्तीफा, पीएम ने दी जानकारी

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने तो सफलता की इबारत ही लिख दी है। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कार्यालय परिसर सहित 16 कैंटीन और 26 कोटा की दुकानों का बखूबी संचालन कर रही हैं। एसपी कार्यालय परिसर में कैंटीन चला रही पान कली तो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में सफलता की कहानी अपनी जुबानी सुना चुकी हैं।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि वर्तमान में जनपद के 809 गांवों में से 571 में बीसी सखी कार्य कर रही हैं। 125 विद्युत सखियों ने तो बिजली विभाग का बकाया लगभग एक करोड़ 17 लाख रुपये जमा कराकर मिसाल पेश कर दी है। समूह की महिलाओं को एक लाख 92 हजार कमीशन के रूप में आय हुई है। डीडीएम दशरथ मिश्रा ने बताया कि 600 समूह सखी, 102 बैंक सखी, 42 कृषि सखी, 44 पशु सखी, 26 कोटे की दुकान और 16 कैंटीन संचालन कर रही हैं।

युवाओं को रोजगार मुहैया करा रहा सेवायोजन विभाग

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय नियोजकों के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थियों को रोजगार (unemployed) उपलब्ध करा रहा है। बेरोजगारों को करियर काउंसलिग कराकर रोजगार की जानकारी दी जाती है। नियोजक को आमंत्रित कर रोजगार मेले का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में 13 रोजगार मेले का आयोजन किया गया, इसमें 1274 युवाओं को रोजगार मिला। इसी प्रकार वर्ष 2018 में 2242, वर्ष 2019 में 2182, वर्ष 2020 में 2389, वर्ष 2021 में 7487 युवाओं को रोजगार दिलाने में सफलता मिली है। वहीं वर्ष 2022 में अब तक 08 रोजगार मेले का आयोजन कर 5392 प्रतिभागी युवाओं में से 1633 युवाओं को रोजगार दिलाया जा चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version