Home जम्मू कश्मीर माता के दरबार में मातमः अनियंत्रित भीड़ और झड़प, जानिए पूरा घटनाक्रम…

माता के दरबार में मातमः अनियंत्रित भीड़ और झड़प, जानिए पूरा घटनाक्रम…

माता

जम्मूः नए साल की पहली ही सुबह माता वैष्णो देवी मंदिर मातम छा गया । मंदिर परिसर में सुबह 2:45 बजे मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 26 लोग जख्मी हो गए । इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स में हमें यह पता चला है कि माता के दरबार में अनियंत्रित भीड़ व कुछ लोगों के बीच हुई बहस और धक्का-मुक्की के बाद भगदड़ मच गई। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा की एक बार फिर से शुरुआत कर दी गई है।

ये भी पढ़ें..Happy birthday: बाॅलीवुड के शुरूआती दौर में कई रिजेक्शन के बाद भी विद्या बालन ने नहीं मानी हार

बताया जा रहा है कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे काबू करने के लिए कुछ लोगों को किनारे किया गया। किसी ने एक को किनारे करने के लिए धक्का दिया और लोगों में भगदड़ हो गई। वहीं मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि लगभग ढाई-तीन लाख लोगों की भीड़ थी। आने और जाने वाली लाइन अलग नहीं की गई थी। कोई नियम नहीं था। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और अपनों को बचाने के लिए लोग दौड पड़े। इसी में भगदड़ मच गई।

माता के दरबार में दो साल बाद उमड़ जनसैलाब

माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि वह हर साल दर्शन के लिए आते हैं बीते दो साल से कोरोना के चलते दर्शन करने नहीं आए थे। कभी इतनी भीड़ नहीं हुई लेकिन इस बार इतनी भीड़ थी कि लोग एक दूसरे पर गिरे पड़ रहे थे। इसका बड़ा कारण यही थी कि बीते दो वर्षों से कोरोना के चलते लोग दर्शन करने नहीं पहुंच पाए।

पीएम मोदी ने किया मुआवजा देने का ऐलान

फिलहाल पीएम मोदी इस घटना के बारे में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात करके भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में हुई जनहानि से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने इस भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को PMNRF की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version