Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP: ग्वालियर में लगेगा नेताओं का जमावाड़ा, तोमर की बेटी की शादी...

MP: ग्वालियर में लगेगा नेताओं का जमावाड़ा, तोमर की बेटी की शादी में शामिल होंगे 100 से ज्यादा VIP

marriage-narendra-singh-tomar-daughter

भोपालः केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की छह जून को होने वाली शादी समारोह में VVIP के आने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों समेत करीब 110 वीआईपी के पहुंचने की संभावना है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, असम) के मुख्यमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य केंद्रीय मंत्रियों का ग्वालियर आने का प्रस्ताव है।

ये भी पढ़ें..PM मोदी के दौरे से पहले अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- जिसे शक हो वो दिल्ली जाकर देख ले

ये सभी दिग्गज मंगलवार यानी 6 जून को ग्वालियर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड में होगा। ग्वालियर में विवाह स्थल पर आने वाले VVIP और VIP मेहमानों को सुरक्षित ले जाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारी कर ली है। शादी समारोह में आने वाले वीआईपी की सुरक्षा और शहर की यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी. दो हजार से ज्यादा जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था संभालेंगे। खास, अति विशिष्ट अतिथियों के आने से पहले पुलिस रिहर्सल करेगी। ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के लिए ग्वालियर रेंज के 250 जवानों का फोर्स रेंज के चार जिलों से दिया जाएगा। इसके अलावा एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस मुख्यालय से भी सुरक्षा के लिए दो कंपनियों की मांग की है. वीआईपी का चार्टर्ड विमान तय होने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट करने पर विचार किया जाएगा। बैठक में वीआइपी आवागमन के रूट स्टेशन-मेला व एयरपोर्ट-मेला व सर्किट हाउस को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के लिए 25 सेक्टरों में बांटा गया है। 5-5 सेक्टर की यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक-एक डीएसपी के नेतृत्व में फोर्स तैनात की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें