भोपाल: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 38 डिग्री और रात में 20 डिग्री सेल्सियस पार हो चुका है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने आज से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव की बात कही है। अनेक जिलों में मंगलवार से बादल छाएंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है।
प्रदेश के कई जिलों में रविवार और सोमवार से गर्मी तेजी से बढ़ी है। इनमें दमोह, राजगढ़, नर्मदापुरम, सागर, सीधी, रतलाम और टीकमगढ़ जिले शामिल हैं। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी गर्मी बढ़ी है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिक मंगलवार से फिर मौसम बदलने की बात कह रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में अगले 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है, जबकि 25 से ज्यादा शहरों में बादल छाए रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, 4 अप्रैल को धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी शहडोल और उमरिया में बादल छाए रहेंगे। इसी तरह 5 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट और मंडला में भी मौसम बदला सा रहेगा।
ये भी पढ़ें..चंद्रशेखर बोले- भाजपा पार्टी विद डिफ़रेंस, हमारी सोच नेशन फर्स्ट
भोपाल में 7 अप्रैल तक हो सकती है बूंदाबांदी –
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में 4 से 7 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे। 4 से 6 अप्रैल के बीच बूंदाबांदी होगी। वहीं, 7 अप्रैल को बादलों की लुकाछिपी और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा। राजधानी में 10 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)