Home उत्तर प्रदेश UP IPS Transfer: सात आईपीएस अफसरों का तबादला, पांच अफसरों को मिली...

UP IPS Transfer: सात आईपीएस अफसरों का तबादला, पांच अफसरों को मिली कारागार विभाग की जिम्मेदारी

ips-transfer

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात को सात आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इनमें पांच आईपीएस को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने साइबर क्राइम लखनऊ में तैनात एसपी शिवहरि मीना को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं बनाया गया है।

उनके अलावा विशेष अनुसंधान दल में तैनात सुभाष चंद्र शाक्य को कारागार विभाग में एसपी के पद पर नवीन तैनाती मिली है। इनके अलावा विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी में तैनात सेनानायक हेमंत कुटियाल एवं हिमांशु कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी से हटाकर कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें..रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी काबुलीवाला पर बनेगी फिल्म, लीड रोल में…

वहीं, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार (सेना नायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत) सौंपा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version