देश Featured

हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, सात जनवरी से होगी बर्फबारी

summer season

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रहा शुष्क मौसम का दौर जल्द खत्म हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी से मौसम करवट बदल लेगा। इससे राज्य में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 7 जनवरी को राज्य के मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होगा। 8 जनवरी को समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में बारिश और मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। खासकर शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है। शिमला और मनाली शहरों में सैलानी सीजन की पहली बर्फबारी का इंतज़ार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्तः दीपक सिंह

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 जनवरी व 6 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन निचले इलाकों में घनी धुंध छाने और शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की है। इस बीच बुधवार को राज्यभर में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि रात के समय पारा में गिरावट का सिलसिला जारी है और कुछ स्थानों पर पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। लाहौल स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान-11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। इसके अलावा कुकुमसेरी में -10 डिग्री, कल्पा में -4.2 डिग्री, मनाली व नारकंडा में -2.2 डिग्री, सियोबाग में -1.3, रिकांगपिओ में -1.1, कुफरी व सुंदरनगर में -0.9, सोलन व भुंतर में- -0.2 और शिमला में 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)