Jaipur : प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलेगा। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 5 से 8 जून तक अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बारिश की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा। इसके चलते कई शहरों में पारे में उछाल दर्ज किया गया। प्रदेश के पांच शहरों का पारा 45 से ऊपर दर्ज किया गया। पिलानी का दिन 45.6 डिग्री और कोटा की रात 34.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। पिलानी के अलावा चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर और करौली का दिन का पारा 45 से ऊपर रहा।
आने वाले दिनों में बदल सकते हैं नतीजे
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है और लू चलने की भी संभावना है। शेष भागों में तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने तथा अधिकांश भागों में लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 जून से 8 जून तक प्रदेश के कुछ भागों में मेघगर्जन तथा हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें-MP:40 साल बाद छिंदवाड़ा में खिला कमल, बंटी साहू ने नकुलनाथ को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया
6 शहरों का रात्रि तापमान 30 से ऊपर
इस दौरान कुछ स्थानों पर अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, प्रदेश के 16 शहरों का रात्रि तापमान 30 से ऊपर रहा। कोटा के अलावा जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, चित्तौड़गढ़, डबोक, जोधपुर, चूरू, धौलपुर, बारां, जालौर, फतेहपुर तथा करौली का रात्रि तापमान 30 से ऊपर रहा। जयपुर का रात्रि तापमान 4 डिग्री से अधिक बढ़ा बारिश का मौसम खत्म होने के साथ ही जयपुर का तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है। जयपुर के दिन के तापमान में 0.7 तथा रात्रि के तापमान में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। जयपुर का अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। फिलहाल जयपुर में गर्मी से राहत है।